आने वाले चुनावों में महाकाल भगवान किसकी सुनेंगे , इसका निर्णय दिसंबर में होगा । क्योंकि दिसंबर में मप्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे । बता दें कि मध्य प्रदेश की सियासत में सिंधिया को महाराजा और दिग्विजय सिंह को राजा संबाधित किया जाता है ।
दिग्विजय और सिंधिया के ट्विटर वार में उनके समर्थक भी मैदान में आए गए । जल संसाधन मंत्री समर्थक भी भिड़े तुलसीराम सिलावट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ' हे महाकाल ब्रह्मांड में दिग्गी राजा जैसा तत्व सूक्ष्म रूप में भी कहीं जन्म ना लें । धर्म , समाज , देश , मनुष्यता की रक्षा करो हे राजाधिराज ' पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने लिखा कि ' हे तीनों लोकों के स्वामी , महाकाल प्रभु ! दिग्विजय सिंह जी जैसे व्यक्ति को , जिसने कांग्रेस का पूरा बंटाधार कर दिया । मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया । महाकाल प्रभु से मेरी यही कामना है कि दिग्विजय सिंह को अगले जन्म में पाकिस्तान में पैदा करना । ' इसी बीच पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भी इस में कूद पड़े उन्होंने लिखा कि ' हे महाकाल ! आप तो सच के साक्षी हैं । जब लालचियों ने लोकतंत्र की हत्या की थी । अब देखिए , सीनाजोरी भी कर रहे हैं ! "
दिसंबर तक होगा इसका फैसला
अभी तक नेता आपसी आरोप - प्रत्यारोप में भगवान को बीच में लाने से परहेज करते थे , लेकिन अब भगवान को भी सियासी जंग में ले लाए हैं । दरअसल , पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर ट्वीट कर लिखा कि ' हे प्रभु ! हे महाकाल ! दूसरे ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में पैदा न हों । ' जिस पर जवाब में सिंधिया ने उसी अंदाज में दोनों नेता महाकाल से कर चुके हैं कामना पलटवार करते हुए लिखा कि ' हे प्रभु महाकाल ! कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश विरोधी और मध्य प्रदेश के बंटाधार भारत में पैदा न हों । ' दोनों नेताओं के ट्वीट के बाद उनके समर्थक भी आपस में भिंड गए हैं । हालांकि कांग्रेस भाजपा के बड़े नेताओं ने राजा - महाराजा के बीच जारी टवीटर वार से खुद को दर रखा है ।
0 टिप्पणियाँ