नहीं करेंगे किसी पार्टी से गठबंधन आम आदमी पार्टी अध्यक्ष रानी अग्रवाल


भोपाल ।
आम आदमी पार्टी ( आप ) ने तय कर लिया है कि मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे । हमारी पार्टी गठबंधन नहीं करती । आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने यह बात कही । अग्रवाल सिंगरौली की महापौर भी हैं । अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव हमारे लिए चुनौती जरूर है , लेकिन जनता बदलाव चाहती है , इसलिए पार्टी को सफलता मिलेगी । मप्र के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल का नेतृत्व और चेहरा सामने रखा जाएगा ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन बनकर तैयार है । आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं । जून तक हम लगातार सभी सीटों से प्रत्याशियों के नाम बुलवा रहे हैं । उम्मीदवारों की एक लिस्ट तय भी हो चुकी है । दूसरी लिस्ट भी जल्द तैयार हो जाएगी । पंजाब और दिल्ली के माडल पर काम करने का संदेश पहुंचाते हुए मध्य प्रदेश के एक - एक घर तक कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं ।

तीसरी पार्टी को मौका मिलना  तय 

70 साल से भाजपा - कांग्रेस सत्ता में है , लेकिन आम जनता आज भी छोटी - छोटी समस्या से परेशान है । इसलिए अब तीसरी पार्टी को मौका मिलना तय है । दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्री सतेंद्र जैन , मनीष सिसोदिया को जेल भेजने के सवाल पर प्रदेश AAP अध्यक्ष ने कहा कि इंडी सीबीआई का AAM AADMI PARTY गलत उपयोग कर भाजपा की सरकार दबाव बनाकर ईमानदार राजनेताओं को तोड़ना चाह रही है । मूलभूत अधिकारों पर किए गए उत्कृष्ट कार्यों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी डर रहे हैं । इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री उन्हें गलत तरीके से फंसा कर कार्रवाई कर उन्हें जेल में डालना चाहते हैं ।

आम आदमी पार्टी करवा रही विधानसभा चुनाव टिकट के लिए सर्वे 

भाजपा और कांग्रेस की तरह ही आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सर्वे करा रही है । कौन - सी सीट पर पार्टी का लड़ना आसान और कठिन रहेगा , ये भी सर्वे में शामिल किया गया है । पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली पार्टी आंतरिक सर्वे भी करवा रही है , जिसमें टिकट के दावेदारों को लेकर भी मंथन किया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार इस सर्वे में देखा जा रहा है कि कौन - सी सीट आम आदमी पार्टी के लिए अनुकूल है या कहां ज्यादा मेहनत करना होगी । फिलहाल उन सीटों की सूची तैयार की गई है , जहां कांग्रेस और भाजपा के विधायक काफी कम वोटों से जीते हैं । इन पर तोड़फोड़ कर पार्टी यहां से अपने उम्मीदवार घोषित करेगी , जहां उम्मीदवारों का विरोध है , वहां भी पार्टी अपने उम्मीदवार चयन को लेकर गंभीर हैं । हालांकि प्रदेश अध्यक्ष दावा कर रही है कि जून माह तक पहली सूची घोषित कर देंगे , ताकि हमारे उम्मीदवारों को आम लोगों के बीच जाकर बात करने का मौका मिल सके । निगम चुनाव में प्रदर्शन से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली की महापौर सीट पर अपना कब्जा जमाया और कुछ क्षेत्रों में उसके पार्षद भी जीते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ