प्रदेश की एक करोड़ बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ जिंदगी बनाने का महाभियान यह मात्र एक योजना नहीं शिवराज


मुख्यमंत्री का ऐलान ■ 

योजना के फार्म आपके वॉर्ड और गांवों में 25 मार्च से भरे जायेंगे ■ 
30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे जरूरी हुआ तो समय और बढ़ा देंगे ■ 
योजना हमारी बहनों के सशक्तिकरण के लिए जरूरी । लाभार्थी कौन- जिनकी वार्षिक आमदनी ढाई लाख से कम और 5 एकड़ से कम जमीन हो तथा परिवार इन्कम टैक्स के दायरे में नहीं आता हो 

भोपाल रविवार का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन रहा , एक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 64 वर्ष के हो गए । दूसरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया । प्रदेश में करीब ढाई करोड़ महिला मतदाता हैं , जिनमें करीब एक करोड़ से अधिक महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने जा रहा है । मुख्यमंत्री का जन्मदिन पूरे प्रदेश में मनाया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है ।
 प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री चौहान को प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला मुख्यमंत्री बताया है । मुख्यमंत्री ने रविवार को स्मार्ट पार्क में धर्मपत्नी साधना सिंह बेटे कार्तिकेय और कुणाल एवं मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ अधिकारियों - कर्मचारियों के साथ पौधा रोपा । भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने लाखों बहनों के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री ने नवाचार करते हुए कन्याओं के साथ तीन बहनों का भी पैर धोकर सम्मान किया । बहनों ने भी मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर जन्मदिन की बधाई के साथ योजना शुरू करने के लिए सम्मानित किया है । इसके बाद लाड़ली बहना योजना का लोगो , ब्रोशर और थीमसांग लांच किया । 
मुख्यमंत्री ने भोपाल के करोंद निवासी कविता का फार्म स्वयं भरवाया और सभी बहनों को फार्म कैसे भरा जाएगा समझाया । आय - निवासी प्रमाण - पत्र की छूट मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ करने के साथ ही बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया । उन्होंने कहा कि मैं लाखों बहनों का भाई हूं , इस नाते मुझे बहनों को उपहार देना था । मैं रक्षाबंधन पर बहनों को एक बार उपहार देता तो अच्छा नहीं रहता , इसलिए हर महीने की 10 तारीख को खाते में एक हजार रुपए भेजेंगे , ताकि मेरी बहनों को मायके जाने या बच्चों के पढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े । इस योजना में मूल निवासी और आय प्रमाण - पत्र की जरूरत नहीं है । बहनें लिखकर दे देंगी तो , मान लिया जाएगा ।
महिलाओं ने दोनों हाथ उठाकर साथ निभाने का किया वादा 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बना तो लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित दर्जन भर से अधिक योजनाएं भांजियों और बहनों के लिए बनाई । गरीबों के लिए संबल योजना बनाई , लेकिन कमलनाथ सरकार आई तो 15 महीने के लिए संबल सहित सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं । मुख्यमंत्री ने समारोह के अंत में घुटनों पर बैठकर सभी बहनों को प्रमाण किया । इसके बाद कहा कि अगर कोई और सरकार आएगी तो फिर कल्याणकारी योजनाएं बंद कर सकती है । ऐसे में आप सब भाजपा का साथ देने का वादा करें । सभी बहनों ने मुख्यमंत्री के साथ दोनों मुट्ठी बांधकर प्रदेश में भाजपा की फिर सरकार बनवाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान का साथ देने का वादा किया है ।

  'लाड़ली बहना सेना' बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों और बहनों को हमारे यहां दुर्गा , लक्ष्मी और सरस्वती माना जाता है । देवता और भगवान के नाम लेने में भी पहले लक्ष्मी जी और सीता जी का नाम लिया जाता है अर्थात महिला सर्वप्रथम है । कालांतर में परिस्थतियां बदली और महिलाएं भेदभाव का शिकार हो गईं । राज्य सरकार बहन - बेटियों की सुरक्षा , मान - सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है । इसी क्रम में शराब के अहाते बंद किए हैं ।


प्रदेश भर से भोपाल आयीं बहनों पर की गई पुष्प वर्षा | 10 जून को खाते में आएगी पहली किश्त । बहनों के माथे पर पसीना आए बिना खाते में राशि भेजेंगे ■

 मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेशभर में हुआ पौधारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई ■ 

योजना बहनों का सम्मान बढ़ाने का महायज्ञ घर बैठे भरे जाएंगे फार्म , नहीं लगेगा मूल निवासी व आय प्रमाण - पत्र मुख्यमंत्री ने समझाया क्यों जरूरी है योजना | 

मुख्यमंत्री ने लाखों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए समझाया कि बहनों को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए मैंने यह योजना बनाई है । मैं कई दिनों से सोच रहा था कि बहनों का कैसे कल्याण करें , एक रात चार बजे मेरे दिमाग में योजना आई । मैंने तुरंत साधना सिंह को जगाकर उन्हें योजना समझाई । अब मेरी बहनें मायके जाने के लिए पति के सामने रुपए के लिए हाथ नहीं फैलाएंगी । बहू एक हजार पाएगी , सास भी एक हजार पाएगी तो दोनों में घर चलाने को लेकर अनबन नहीं होगी , दोनों में रिश्ते भी सुधरेंगे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ