प्रियंका मीना ने थामा भाजपा का हाथ

  


भोपाल । गुना जिले के चांचौड़ा इलाके की महिला नेत्री प्रियंका मीना • पेंची भाजपा में शामिल हो गईं । रविवार को उन्होंने भोपाल में भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें सदस्यता दिलाई । उनके साथ चांचौड़ा इलाके के 100 से ज्यादा सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा । इस दौरान प्रियंका मीना के अलावा 100 कार्यकर्ता  भी शामिल हुए सभी ने प्रदेशाध्यक्ष के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया । इसे चांचौड़ा इलाके में बड़ी राजनैतिक हलचल के रूप में देखा जा रहा है । इससे पहले से स्थापित कुछ नेताओं के समीकरण विगड़ सकते हैं । 


प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता

बता दें कि प्रियंका पेंची तीन वर्ष पहले व्याहकर राजस्थान से गुना आयीं थी । । उनके पति आईआरएस हैं और वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं । । प्रियंका मीना उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में ज्यादा आयीं , जब उन्होंने जिला पंचायत 6 से वह सदस्य का चुनाव लड़ा । वार्ड चुनावी मैदान में उतरी थीं । उनके सामने पूर्व विधायक ममता मीना , निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना चौहान थीं । बेहद कम समय में ही उन्होंने क्षेत्र में अपनी पहचान के दम पर यह चुनाव लड़ा ममता मीना से महज 235 वोट से चुनाव हार गईं थी । निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना चौहान तीसरे नंबर पर रहीं थी । चनाव के बाद चांचौड़ा क्षेत्र में यात्राओं का दौर लगातार जारी है । पूर्व विधायक मीना त्रिदेव यात्रा के बाद अब विकास यात्रा में शामिल हो रही हैं । चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने चांचौड़ा को जिला बनाने के लिए यात्रा निकाली । इसके बाद अब वह कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में जा रहे हैं । इन सभी यात्राओं पर बीनागंज से राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी मंदिर तक निकाली गई प्रियंका पेंची की यात्रा भारी पड़ी । उनकी यात्रा में हजारों की संख्या में नागरिक शामिल हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ