आनंदपुर । आनंदपुर में बैंकों से संबंधित विभिन्न जन समुदाय की समस्या को लेकर जन चेतना मंच ने सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह धाकड़ को मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा । जन चेतना मंच ने सेंट्रल बैंक की शाखा सदगुरूनगर से वापस आनन्दपुर लाए जाने की मांग सहित बैंक अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा है । जन चेतना मंच के धर्मेंद्र पाटीदार ने बताया कि जनचेतना मंच ने सेंट्रल बैंक के प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा है जिसमे बैंक शाखा को आनन्दपुर में वापस लाने , एटीएम खोले जाने , एटीएम के उपयोग पर ग्राहकों से लिए जाने वाले चार्ज को कम करने , कियोस्क पर राशि निकलवाने पर कियोस्क संचालक द्वारा अधिक राशि वसूलने का प्रवृत्ति पर अंकुश सहित अन्य मांगें शामिल थीं ।
पाटीदार ने कहा कि यदि इन मांगों पर अमल नहीं होता है तो बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा । इस पर शाखा प्रबंधक जितेंद्र धाकड़ ने मंच द्वारा रखी गई मांगों से बैंक प्रबंधन को अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने वालों में बलवीर चौरसिया , सुरेंद्र कुशवाह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
जिसका खामियाजा क्षेत्र क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ता भुगत रहे हैं । व्यापारी गोलू सोनी ने का कहना है कि कस्बे की एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक होने के कारण उन्हें मजबूरन 5 किलोमीटर दूर सद्गुरु नगर आना पड़ता है । छात्रा शिवानी मालवीय सुनखेर ने भी बैंक को लेकर अनेक समस्याएं बताइ । शाखा प्रबंधक जितेंद्र धाकड़ ने बैंक प्रबंधक से समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की । ज्ञापन देने वालों में संगठन के सूरज सिंह अहिरवार , संजीव कुशवाह , समंदर सिंह जादौन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ